महाशिवरात्रि मेला के लिए तिलक सिंदूर समिति खटामा की बैठक हुई

Post by: Rohit Nage

Tilak Sindoor Committee Khatama held a meeting for Mahashivratri fair
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। तिलक सिंदूर समिति खटामा, ग्राम पंचायत डोबी तालपुरा के सदस्यों ने महाशिवरात्रि मेले तैयारी के लिए आज बैठक की। बैठक में कहा कि महाशिवरात्रि पर्व भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। प्रशासन एवं समिति दोनों ही टीम मिलकर मेला को संचालित करेगी। हालांकि पेसा एक्ट के तहत ग्राम पंचायत डोबी तालपुरा को देने का प्रस्ताव भी दिया भेजा जा रहा है और अभी कागजी कार्यवाही चल रही है। शिवरात्रि का मेला पास में आने के कारण यह कदम उठाए जा रहा है ताकि मेला सही तरीके से संचालित हो। समिति अलग-अलग टीम को जवाबदारी सौंपेगी।

तिलक सिंदूर परिसर में हो रही गंदगी की साफ सफाई को समिति के लोगों ने साफ किया। गार्डन में सफाई की। जल्द ही प्रशासन के साथ मेले की तैयारी के संबंध में समिति के सदस्य मीटिंग करेंगे। तिलक सिंदूर मेला समिति अध्यक्ष नारायण बाबरिया, संतोष राजपूत, विनोद वारिवा, जनपद सदस्य सुनील नागले, सरपंच डोरीलाल चीचाम, प्रवीण राजपूत, मोहन सिंह राजपूत, लकी राजपूत, अशोक धुर्वे, शंकर उईके, अभिषेक तुमराम, संजय तुमराम, आकाश कावरे, दीपेश उईके, मेघा बरकड़े, विनोद नागले, दीपक बाबरिया, सोनू कलमे, लक्की राजपूत सहित अन्य उपस्थित रहे।

समिति के विनोद वारिवा ने बताया कि मंदिर प्रांगण में 4 नल खराब हैं। पीएच विभाग से बार-बार निवेदन किया जा रहा है, लेकिन सुधार नहीं हुआ। श्रद्धालुओं को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। सुधार नहीं होगा तो ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तिलक सिंदूर मंदिर में नल ठीक नहीं हुए तो एसडीएम को ज्ञापन देंगे। जनपद पंचायत सीईओ केसला ने भी अभी तक सभी पंचायतों में टैंकर सुधारने के आदेश नहीं दिए हैं।

error: Content is protected !!