इटारसी। डिप्लोमा इंजीनियरिंग काउंसलिंग के केंद्रीयकृत चरण के बाद रिक्त रह गई सीटों पर प्रवेश के लिए संस्था स्तर पर प्रवेश की कार्रवाई के लिए समय सारणी जारी की गई है।
शासकीय पालिटेक्निक कालेज के प्रभारी प्राचार्य आरके चौलकर ने बताया कि केंद्रीयकृत चरण के बाद महाविद्यालय में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की 49, मैकेनिकल इंजीनियरिंग की 19, इलेक्ट्रिकल की 03 एवं कम्प्यूटर साइन्स की 14 सीटें रिक्त हंै। इन रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए एमपी आनलाइन पोर्टल पर सीएलसी प्रथम राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 5 से 9 सितंबर रात 10 बजे तक किया जा सकेगा।
प्रथम चरण के लिए काउंसलिंग 10 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से आयोजित की जाएगी। इसके बाद रिक्त रह गई सीटों के लिए सीएलसी द्वितीय राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 11 से 15 सितंबर रात 10 बजे तक किया जा सकेगा। द्वितीय चरण के लिये काउंसलिंग 15 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से आयोजित की जाएगी। अत: इच्छुक स्टुडेंट्स मूल दस्तावेज, फोटोकॉपी का एक सेट एवं 7880 रुपए फीस जमा कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।