इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक फेरे की विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में, गाड़ी संख्या 06161 तिरुनेलवेली-हजरत निजामुद्दीन ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (01 ट्रिप) चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।
गाड़ी संख्या 06161 तिरुनेलवेली – हजरत निजामुद्दीन विशेष ट्रेन दिनांक 21 अप्रैल 2025 (सोमवार) को तिरुनेलवेली स्टेशन से रात 22:15 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 11:10 बजे इटारसी, दोपहर 13:10 बजे भोपाल, दोपहर 15:30 बजे बीना एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद चौथे दिन भोर 02:00 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी तिरुनेलवेली जंक्शन, कोविलपट्टी, सत्तूर, विरुधुनगर जंक्शन, मदुरै जंक्शन, डिंडीगुल जंक्शन, तिरुचिरापल्ली, वृधाचलम जंक्शन, विलुप्पुरम जंक्शन, मेलमरुवत्तूर, चेंगलपट्टू जंक्शन, तांबरम, चेन्नई एगमोर, गुडुर जंक्शन, नेल्लोर, ओंगोल, विजयवाड़ा जंक्शन, वारंगल, बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी जंक्शन, भोपाल जंक्शन, बीना जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन स्टेशनों पर रुकेगी।