शांति धाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति के प्रबंधक तिवारी सम्मानित

इटारसी। शांति धाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति गोकुल नगर खेड़ा इटारसी आईएसओ प्रमाणित संस्था है। श्मशान घाट की व्यवस्था पूरे मध्यप्रदेश में सबसे बेहतर यहीं पर है। मध्यप्रदेश का कोई भी नागरिक सरकारी अधिकारी समाज सेवी संगठन आकर इसकी प्रमाणिकता की जांच कर सकते हैं।

शांति धाम शमशान घाट में सेवा कार्य किस तरह होते हैं इसका उदाहरण शनिवार को देखने को मिला जब अर्थ सेवियर्स एनजीओ की स्थानीय प्रतिनिधि वीणा मेहरा एवं अनिता सिंग ने शांति धाम पहुंचकर समिति के प्रबंधक घनश्याम तिवारी को उनके मुख्यालय दिल्ली से भेजा गया प्रशस्ति पत्र एवं पांच हजार एक रुपये की नगद राशि प्रदान की।

5 नवंबर 2022 को शांति धाम शमशान घाट में गौरव खन्ना पिता कृष्ण लाल खन्ना निवासी चंडीगढ़ का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया था। यहां की व्यवस्था से प्रभावित होकर प्रशस्ति पत्र और नगद राशि प्रदान की गई ज्ञात हो कि गौरव खन्ना घर छोड़कर अर्थ सेवियर्स फाऊंडेशन एनजीओ बूम प्लाजा गुड़गांव मैं रहने लगे थे।

वह मुंबई घूमने गए थे फिर वापस दिल्ली एनजीओ ही जा रहे थे, तब रास्ते में अचानक मानसिक संतुलन खराब होने के कारण उनकी इटारसी रेलवे ट्रैक पर मौत हो गई। जिसकी सूचना एनजीओ के जस कालरा को मिलने पर वह एनजीओ टीम के साथ इटारसी आये थे।

शांति धाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहन खंडेलवाल सचिव रवि जयसवाल कोषाध्यक्ष दीपक जीडी अग्रवाल कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे ने अर्थ सेवियर्स एनजीओ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया एवं प्रबंधक घनश्याम तिवारी को बधाई दी घनश्याम तिवारी शांति धाम में पीड़ित मानवता एवं जरूरत मन्द बेसहारा के लिए मदद करते रहते हैं।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!