- तीन प्रिंसिपल करेंगे, की गई शिकायतों की जांच
इटारसी। साकेत ग्राम (Saket Village) स्थित एप्पल ट्री स्कूल (Apple Tree School) की अनियमितताओं की शिकायत पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बीके पटेल (BK Patel) द्वारा मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में की गई थी।
शिकायतों की जांच के लिए बुधवार को संयुक्त संचालक लोक शिक्षा नर्मदापुरम (Joint Director Public Education Narmadapuram) द्वारा पत्र क्र. /1774/मान्यता //2024/ दिनांक 27/08/2024 को तीन अधिकारियों की जांच समिति बनाई है, जो की गई शिकायतों की जांच करेंगे।
जांच समिति में शासकीय सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य नारायण प्रसाद चौधरी (Narayan Prasad Chaudhary), उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहरागांव के प्राचार्य हरीश चोलकर (Harish Cholkar), जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ एडीपीसी विनोद चौधरी (Vinod Chaudhary) को शामिल किया गया है।
इन्हें संयुक्त संचालक लोक शिक्षण में शिकायत पत्र की बिंदुवार जांच कर जांच कर प्रतिवेदन कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।