इटारसी। शहर में आज कोरोना(Corona) के 13 मरीज(Patients) सामने आए हैं, जबकि आज 104 सैंपल(Sample) एकत्र किए गए हैं।
सिविल अस्पताल(Civil Hospital) से मिली जानकारी के अनुसार आज सूरजगंज, खेड़ा, मालवीयगंज, वार्ड नं 7, गणेश नगर कालोनी, दीवान कालोनी, बालाजी मंदिर, गांधीनगर, महर्षि कालोनी में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
यहां मिले मरीज
सुरजगंज-3
खेड इटारसी-1
मालवीय गंज-1
पुरानी इटारसी-2
गणेश काॅलोनी-1
गांधी नगर-1
महर्षि काॅलोनी-1
बालाजी मंदिर-1
दीवान काॅलोनी-1