आज 30 पॉजिटिव, कोविड वार्ड फुल

Post by: Poonam Soni

इटारसी। आज रविवार को शहर में 30 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज मिले हैं। इनमें डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) में हुई 30 रैपिड जांच में 12 और भोपाल से आयी रिपोर्ट में 18 पॉजिटिव की जानकारी मिली है। सिविल अस्पताल में बनाये कोविड केयर सेंटर में पूरे 18 पलंग भर गये हैं और अब मिल रहे मरीजों को होम आईसोलेट (Home Isolate) किया जा रहा है। ऐसे करीब 50 मरीज हैं जिन्हें दवा देकर घर पर ही आराम करने को कहा गया है। कुछ लोग इलाज कराने भोपाल जाना चाह रहे हैं, वे भोपाल जा रहे हैं।

चुनाव ड्यूटी वालों को प्राथमिकता
अस्पताल के सूत्र बताते हैं कि अब कोरोना के वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) में उन लोगों को प्राथमिकता देने के निर्देश हैं जिनकी ड्यूटी चुनाव में लगने वाली है। यानी अब उन लोगों को भी प्राथमिकता से वैक्सीन लगायी जाएगी, जिनको चुनाव की ड्यूटी करना है। इस नजरिये से देखा जाए तो चुनाव की तैयारियां जारी हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!