इटारसी। पथरोटा से जुड़े अनेक ग्रामीण अंचल के फीडर रोड पर मेंटेनेंस कार्य के चलते आज दोपहर 12 से 2:00 के बीच कई गांव को बिजली नहीं मिल सकेगी।
विभागीय सूचना के अनुसार आज 13 सितंबर को दोपहर 12 से 2 बजे तक जमानी Sab सब स्टेशन से 33kv सप्लाई बंद रहेगी। यहां 33 केवी लाइन का मेंटेनेंस होना है। इस कारण जमानी सब स्टेशन से निकले सभी घरेलू एवं पंप 11 केवी फीडर बंद रहेंगे।
इस दौरान 11केवी यार्ड फीडर घरेलू, यार्ड, तरोंदा, जुझारपुर, पीपलढाना, धाई, बाबई खुर्द के साथ ही 11केेेवी जमानी फीडर घरेलू जमानी, तीखड़, भट्टी, मलोथर, टांंगना, बन्द्री, ढाबा, पतलई, सेमरी आदि जुड़ें सभी गांवों की घरेलू विद्युुत एवं पंप सप्लाई बंद रहेगी।