मतदाताओं को बताया कैसे करें ईवीएम से मतदान

Post by: Rohit Nage

होशंगाबाद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी होशंगाबाद नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) के निर्देशानुसार जिले की सभी ब्लॉकों में पंचायत निर्वाचन के संबंध में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
बुधवार को रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत (Returning Officer Panchayat) निर्वाचन सिवनी मालवा (Seoni Malwa) प्रमेश जैन (Pramesh Jain) ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 की प्रक्रिया के तहत ईवीएम के प्रचार प्रसार के लिए नियत स्थान तय किए गए हैं। ईवीएम (EVM) के प्रचार प्रसार हेतु मास्टर ट्रेनर्स प्रकाश व्यास (Master Trainer Prakash Vyas) को प्रभारी अधिकारी एवं उनके सहयोग हेतु बृजेश काजवे (Brijesh Kajve) एवं राजेश रघुवंशी (Rajesh Raghuvanshi) को प्रचार प्रसार हेतु नियुक्त किए गए हैं। ईवीएम के प्रचार प्रसार हेतु सेक्टर क्रमांक 1 एवं 6 जनपद पंचायत भवन सिवनी मालवा के सामने मतदाताओं को ईवीएम मशीन के बारे में बताया गया। मास्टर ट्रेनर्स एवं सहयोगी शिक्षकों ने मतदाताओं को बताया कि पंच एवं सरपंच का निर्वाचन बैलट पेपर (Ballot Paper) के माध्यम से किया जाएगा, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन ईवीएम मशीन के माध्यम से किया जाएगा। इस दौरान सभी मतदाताओं ने ईवीएम मशीन में डेमो वोटिंग (Demo Voting) कर प्रक्रिया को समझा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!