इटारसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71 वे जन्मदिन पर 17 सितंबर को नमो उपवन कार्यक्रम के अंतर्गत न्यास कालोनी स्थित प्रकाश उद्यान में दोपहर 2:30 बजे भारतीय जनता पार्टी द्वारा 71 पौधे रोपे जाएंगे।
इस अवसर पर भाजपा, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से तैराकी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष शर्मा (State President Piyush Sharma) उपस्थित रहेंगे। पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह (Municipal Board President Joginder Singh) ने बताया कि वृक्षों की पूरी व्यवस्था अलग-अलग की है। सभी कार्यकर्ताओं को एक-एक पौधा प्रकाश उद्यान में लगाना है। कार्यक्रम के प्रभारी एवं विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय (MLA representative Jagdish Malviya) ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे इस महत्वपूर्ण अवसर पर अवश्य उपस्थित रहें।