कल कालभैरव अष्टमी पर हवन-पूजन के बाद धौंखेड़ा तिराहे पर होगा भंडारा

कल कालभैरव अष्टमी पर हवन-पूजन के बाद धौंखेड़ा तिराहे पर होगा भंडारा

इटारसी। भगवान काल भैरव (Lord Kaal Bhairav) की जयंती कल 5 दिसंबर को मनायी जाएगी। जयंती के उपलक्ष्य में भैरव मंदिर (Bhairav ​​Temple) में अभिषेक, पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया है।

भगवान भैरव के भक्त और आयोजन समिति के सदस्य सुरेन्द्र सिंह ठाकुर बबली (Surendra Singh Thakur Babli) ने बताया कि कालभैरव अष्टमी के मौके पर भैरव मंदिर, धौंखेड़ा तिराहा, मुख्य नहर (Main Canal) के पास खेड़ा (Kheda) स्थित भैरव मंदिर में हवन-पूजन के बाद दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक महाभंडारे का आयोजन किया गया है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!