कल महज एक हजार वैक्सीन मिलेंगी

कल महज एक हजार वैक्सीन मिलेंगी

इटारसी। सोमवार को होने वाले वैक्सीनेशन प्रोग्राम (Vaccinatin programe) में इटारसी का कोटा केवल एक हजार वैक्सीन (Vaccine) का रहेगा। सोमवार को केवल चार केन्द्रों पर वैक्सीनेशन का काम होगा। नये प्रारंभ श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल, ग्रीन पाइंट में वैक्सीनेशन नहीं होगा, रेलवे वर्क प्लेस में भी वैक्सीन नहीं मिलेंगी। साथ ही कॉन्वेंट स्कूल में भी केवल एक ही केन्द्र पर वैक्सीनेशन का काम होगा। सोमवार को वैक्सीन का कोटा कम होने से केवल चार केन्द्रों पर वैक्सीनेशन होगा, जबकि अब तक सात स्थानों पर टीकाकरण का कार्य चल रहा था। वैक्सीन के महाभियान के अंतर्गत चार नये सेंटर्स बनाये गये थे। लेकिन, सोमवार को इनमें से कुछ में वैक्सीनेशन नहीं होगा।

केवल यहां होगा वैक्सीनेशन
– सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल 400
– पुरानी इटारसी त्रिशला नंदन गार्डन 200
– नूर हक पब्लिक स्कूल नाला मोहल्ला 200
– बालक उमा शाला पीपल मोहल्ला 200

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!