इटारसी। विद्युत वितरण कंपनी की टीम कल 7 अक्टूबर को बूढ़ी माता सब स्टेशन पर आवश्यक जंपर कार्य करेगी। इस दौरान सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे तक सब स्टेशन से जुड़े सभी 11 केवी फीडर बंद रहेंगे।
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि कार्य के दौरान समय को घटाया-बढ़ाया भी जा सकता है । कार्य के दौरान मालवीय गंज, गांधीनगर , नाला मोहल्ला ,शासकीय अस्पताल ,टेलीफोन. एक्सचेंज, सोनासांवरी के उपभोक्त प्रभावित रहेंगे।