इटारसी। 33 केवी इटारसी-1 फीडर पर पोल सीधा करने का कार्य एवं इटारसी-2 फीडर पर लाइन मेंटेनेंस का कार्य करने के कारण 33/11 केवी उपकेन्द्रों की विद्युत प्रदान बंद रहेगी।
मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की ओर से दी गई जानकारी में कहा है कि 15 फरवरी को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक इटारसी-1 के उपकेन्द्र पीपल मोहल्ला ट्रैक्टर स्कीम पर काम होगा।
इसी तरह से इटारसी-2 में बूढ़ी माता, न्यास और ग्रेन्ड एवेन्यू के सभी फीडर्स पर काम होगा। इस दौरान इनसे संबंधित सभी प्रकार के उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।