कल इन हिस्सों में 3 घंटे नहीं रहेगी बिजली

कल इन हिस्सों में 3 घंटे नहीं रहेगी बिजली

इटारसी। कल यानी 18 दिसंबर को 33 केवी बूढ़ी माता फीडर से जुड़े हिस्सों में तीन घंटे बिजली आपूर्ति नहीं होगी।
बिजली कंपनी के शहर प्रबंधक डेलन पटेल (City Manager Delan Patel) ने बताया कि बूढ़ी माता फीडर बंद रहने से बूढ़ी माता सब स्टेशन, न्यास सब स्टेशन, एलकेजी सब स्टेशन, सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान मालवीयगंज फीडर, गांधीनगर फीडर, नाला मोहल्ला फीडर, सोनासांवरी डीएलएफ, टेलीफोन एक्सचेंज फीडर, सूरजगंज फीडर, बैंक कालोनी फीडर और एलकेजी सब स्टेशन बंद रहेंगे।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!