इटारसी। भीषण गर्मी में बिजली के फाल्ट की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। ऐसा ही आज सुबह बूढ़ी माता सब स्टेशन से कुछ क्षेत्रों में फीडर बार-बार बंद हो रहा था। आज तो अस्थायी तौर पर विभाग ने सुधार कर दिया, लेकिन इसे स्थायी करने के लिए विभाग कल गुरुवार को एक घंटे बिजली की सप्लाई बंद करेगा।
मप्र मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एई डेलन पटेल ने बताया कि आज सुबह बूढ़ी माता सब स्टेशन से मालवीयगंज, गांधीनगर, नाला मोहल्ला फीडर बार-बार बंद हो रहा था। सुबह उसमें टेम्प्रेरी सुधार किया है, कल गुरुवार को सुबह रिले रिप्लेस करना है, इसलिए 11 केवी मालवीयगंज, गांधीनगर और नाला मोहल्ला फीडर सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक एक घंटे के लिए बंद किया जाएगा।