इटारसी। 33 केवी बूढ़ी माता फीडर (33 KV Budhi Mata Feeder )और न्यास कालोनी सब स्टेशन (Nyas Colony Sub Station) से जुड़े क्षेत्रों में रख-रखाव के लिए दो घंटे उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी। सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 तक मेंटेनेंस (Maintenance) कार्य चलेगा।
मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitran Company) के सहायक अभियंता शहर डेलन पटेल ने बताया कि 33 केवी बूढ़ी माता फीडर बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि न्यास कालोनी और बूढ़ी माता सब स्टेशन में मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। इस दौरान न्यास कालोनी, एलकेजी (LKG) और बूढ़ी माता सब स्टेशन (Budhi Mata Sub Station) बंद किया जाएगा।