शिव के 11 वे रूद्रावतार श्री हनुमान का जन्मोत्सव कल मनेगा

Post by: Rohit Nage

– मंदिरों में होंगे हवन-पूजन, महाआरती और भंडारे
इटारसी। कल, शनिवार 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) मनाया जाएगा। इटारसी (Itarsi) में भी दो दर्जन से अधिक मंदिरों में भगवान शिव (Lord Shiva) के 11 वे रूद्रावतार माने जाने वाले श्री बजरंगवली (Shri Bajrangvali) को चोला चढ़ेगा, हवन-पूजन, सुंदरकांड होंगे। धार्मिक विद्वानों के अनुसार इस दिन श्रीराम (Shri Ram) सहित हनुमानजी की पूजा करने का विशेष महत्व है। इससे हनुमानजी मनवांछित फल देते हैं।इटारसी में ओवरब्रिज (Overbridge) के नीचे स्थित श्री हनुमानधाम मंदिर (Shri Hanumandham Temple) और श्री स्वप्नेश्वर हनुमानधाम मंदिर (Shri Swapneshwar Hanumandham Temple) में श्री हनुमान जन्मोत्सव की जोरदार तैयारी चल रही है। दोनों ही मंदिरों की समितियां शोभायात्रा निकालती हैं। इसके अलावा शहर के अनेक हनुमान मंदिरों में हवन-पूजन, भंडारे, अखंड रामायण, सुंदरकांड जैसे आयोजन चलते हैं।
इटारसी में श्री हनुमान जी का जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्री हनुमानधाम, श्री स्वप्नेश्वर मंदिर के अलावा श्री देवल मंदिर काली समिति पुरानी इटारसी, श्री हनुमान धाम दादा दरबार नाला मोहल्ला, श्री हनुमानधाम साईं नगर कॉलोनी, श्री हनुमान धाम इंदिरानगर न्यू यार्ड, अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता मंदिर गोकुल नगर खेड़ा, 18 बंगला हनुमानधाम, मारुति मंदिर सूरजगंज, पंचवटी हनुमान मंदिर चामुंडा चौराहा, हनुमान धाम राजीव कॉम्लेक्स, हनुमान धाम रेलवे स्टेशन रोड, श्री हनुमान सेवा समिति नई गरीबी लाइन सहित इटारसी शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में हनुमान लला का प्राकट्य महोत्सव मनाया जा रहा है, और शनिवार को मुख्य समारोह होंगे।
राम भक्त पवनसुत हनुमान की जयंती शनिवार को है। जयंती को लेकर पूरे शहर में भक्ति भाव का वातावरण बना हुआ है। जयंती पर शहर के सभी प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पर विशेष आयोजन होंगे।

यहां होंगे यह कार्यक्रम

हनुमान धाम मंदिर ओवरब्रिज- आज ओवरब्रिज हनुमानधाम मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई है जो शहर के मुख्य मार्गों से होकर वापस ओवरब्रिज पर ही समाप्त हुई। कल शनिवार को शाम 5 बजे महाआरती एवं महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आज शोभा यात्रा निकाली गयी जो श्री द्वारिकाधीश बड़े मंदिर से श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर पहुंची। शनिवार 16 अप्रैल 2022 को दोपहर 1 बजे से 6 बजे तक भंडारा, शाम 7 बजे महाआरती, रात्रि 8 बजे महाभोग प्रसादी वितरण होगा। 11 मुखी हनुमान मंदिर में शनिवार को विभिन्न धार्मिक आयोजन के साथ ही दोपहर 12 बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा। देवल मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के तहत धार्मिक कार्यक्रम हवन-पूजन आदि के बाद प्रसाद का वितरण होगा।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!