गुड फ्राईडे पर यीशु के सात वचनों पर मनन किया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मसीह समाज में आज शुभ शुक्रवार (Good Friday ) की आराधना विभिन्न कलीसिया में हुई जिसमें मसीह समाज के लोगों ने आराधना की। दोपहर 12 बजे से यीशु मसीह (Jesus Christ) के द्वारा क्रूस पर से कहे गए सात वचनों पर मनन कर प्रकाश डाला गया।

Church1

इवेंजलिकल लूथरन चर्च इटारसी (Evangelical Lutheran Church, Itarsi,) में क्रूस पर से कहे गए सात वचनों पर रेवरेंट राहुल दास, श्रीमती संगीता सोनकांबले, श्रीमती फ्लोरेंस राज, अभय अल्फ्यूज्ंा, सैम्युअल गिरधारी, श्रीमती डॉ कैरोलिन जेम्स मेहता ने प्रकाश डाला। आराधना के दौरान जवानों ने विशेष गीत को गाये। मसीही समाज के लिए आज का दिन एक विशेष महत्व रखता है जिसमें यीशु मसीह ने क्रूस पर बलिदान होकर संसार के लोगों के लिए और उनके पापों से छुटकारा के लिए अपने प्राणों को दिया ताकि जो इन बातों पर विश्वास करें उनका उद्धार हो।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!