होशंगाबाद। कोविड 19 टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार 12 जुलाई को 09 टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड 19 का सैकंड डोज लगाया जाएगा, जिनमें 08 केन्द्रों पर कोवैक्सीन का सेकंड तथा 1 केंद्र पर कोविशील्ड का सेकंड डोज लगाया जाएगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि कोवैक्सीन का सेकंड डोज शासकीय कन्या स्कूल होशंगाबाद में 400, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बाबई में 250, सेंट कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 450, शासकीय टैगोर स्कूल बनखेड़ी में 150, केन्ट स्कूल पचमढ़ी में 100, आरएनए स्कूल पिपरिया में 300, एस जे एल स्कूल सोहागपुर में 150 तथा शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा में 200 ऐसे नागरिकों को जिनका कोवैक्सीन वैक्सीन का सेकंड डोज छूट गया है तथा जिन्हें कोवेक्सीन का पहला डोज लगे हुए 28 दिन हो चुके हैं, उन्हें लगाया जाएगा। इसी तरह ब्लॉक बाबई अन्तर्गत पंचायत भवन ग्राम आरी में 12 जुलाई की स्थिति में 84 दिन पहले कोविशील्ड का पहला डोज लगवा चुके नागरिकों को कोविशील्ड का सैकंड डोज लगाया जाएगा।