कल वैक्सीन का सेकंड डोज एवं कोविशील्ड के दोनों डोज़ लगेंगे

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। जिले में कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान (covid 19 vaccination campaign) के तहत 26 जुलाई, सोमवार को 05 केन्द्रों में कोवेक्सीन वैक्सीन का सैकंड डोज एवं 75 केन्द्रों में कोविशील्ड वैक्सीन (covishield vaccine) का प्रथम एवं सेकंड डोज लगाया जाएगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर नलिनी गौड़ (Dr. Nalini Gaur) ने बताया कि सोमवार को कोवेक्सीन का 28 दिन पहले लगवा चुके नागरिकों को सैकंड डोज 05 टीकाकरण केन्द्रों में लगाया जाएगा, जिनमें शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी में 200, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बाबई में 250, शासकीय टैगोर स्कूल बनखेड़ी में 200, आरएनए स्कूल पिपरिया में 200 एवं मंगल भवन सोहागपुर में 200, इस प्रकार कुल 1000 कोवेक्सीन के सेकंड डोज़ लगाए जाएंगे।

कोविशील्ड का प्रथम एवं सेकंड डोज शासकीय कन्या स्कूल होशंगाबाद में 600, शासकीय एसएनजी स्कूल होशंगाबाद में 600, शासकीय प्राइमरी स्कूल ग्वालटोली में 400, वर्कप्लेस नर्मदा कॉलेज होशंगाबाद में 450, वर्कप्लेस होम साइंस कॉलेज में 450, बाबई ब्लाक के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बाबई में 300, उप स्वास्थ्य केंद्र सिरवाड़ में 250, आंगनवाड़ी केंद्र गनेरा में 300, पंचायत भवन सांगाखेड़ा कला में 300, पंचायत भवन सांगा खेड़ा खुर्द में 300, वर्कप्लेस माखनलाल चतुर्वेदी महाविद्यालय बाबई में 300, उप स्वास्थ्य केंद्र काजल खेड़ी में 300 , उप स्वास्थ्य केंद्र मानागांव में 200, शासकीय स्कूल ढोडई में 250, डोलरिया ब्लाक के अंतर्गत शासकीय स्कूल मेहराघाट में 200, शासकीय स्कूल बांद्राभान में 200, शासकीय हाई स्कूल सोनासावरी में 250, शासकीय स्कूल रूपापुर में 200 ,शासकीय स्कूल डूडूगांव में 200, शासकीय स्कूल मोहारी में 250, शासकीय स्कूल पररादेह में 300, शासकीय स्कूल बमुरिया में 200, शासकीय स्कूल खरखेड़ी में 200, इटारसी के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 900, वर्क प्लेस रेलवे इटारसी में 300, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूखा सरोवर पुरानी इटारसी में 600 , अग्रवाल भवन सब्जी मंडी इटारसी में 300, नूर उल हक पब्लिक स्कूल नाला मोहल्ला इटारसी में 300, रॉयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज में 300, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपल मोहल्ला इटारसी में 300, केसला ब्लाक के शासकीय स्कूल सोमूखेड़ा में 300, शासकीय स्कूल टांगना में 300, शासकीय स्कूल पांडूखेड़ी में 300, शासकीय स्कूल नया गांव में 300, शासकीय स्कूल नांदनेर में 300, शासकीय स्कूल ताकू में 300 डोज लगेंगे।

बनखेड़ी ब्लाक के अंतर्गत शासकीय स्कूल में टैगोर स्कूल में 400, शासकीय महाविद्यालय बनखेड़ी में 300, पंचायत भवन मंहगवा में 300, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरधा में 400, पंचायत भवन समनापुर में 300, पंचायत भवन जासरवानी में 300, पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत पंचायत भवन तरोन कला में 250, पंचायत भवन मटकुली में 250, पंचायत भवन टड़ा में 200, पंचायत भवन कनहवार में 200 ,उप स्वास्थ्य केंद्र खापरखेड़ा में 250, उप स्वास्थ्य केंद्र महलवाडा में 250, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांडिया में 300, उप स्वास्थ्य केंद्र राईखेड़ी में 200, सुभाष स्कूल पिपरिया में 300, गांधी स्कूल पिपरिया में 300, केन्ट स्कूल पचमढ़ी में 200, सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत एसजेएल स्कूल सोहागपुर में 300, शासकीय स्कूल सेमरी में 200, शासकीय स्कूल शोभापुर में 300, पंचायत भवन भोंखेड़ीकला में 200, शासकीय स्कूल नगतरा में 200, पंचायत भवन रानी पिपरिया में 200, पंचायत भवन निवारी में 200, पंचायत भवन चंदेरी में 150, शासकीय स्कूल न्यू महुआखेड़ा में 150, पंचायत भवन बांसखापा में 150, शासकीय स्कूल घूरखेड़ी में 150, पंचायत भवन कामती में 150, सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सिवनी मालवा में 350 , नेहरू स्कूल बानापुरा सिवनी मालवा में 300, कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा में 200, ग्राम पंचायत भवन वासनिया कला में 300, शासकीय स्कूल धामनिया में 250, शासकीय स्कूल भमेडी में 300, शासकीय स्कूल रूपादेह में 250, शासकीय स्कूल चन्दवाड़ में 250, शासकीय स्कूल रमपुरा में 300 इस प्रकार कुल 21200 नागरिकों के कोविशील्ड टीकाकरण होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!