टाइगर रिजर्व क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही हुई शुरू

टाइगर रिजर्व क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही हुई शुरू

भोपाल। प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व पर्यटकों (Tiger reserve tourists) के लिए एक जून से खोल दिए गए हैं। पहले दिन बाधवगढ़ टाईगर रिजर्व में ताला, मगधी और शितौली क्षेत्र में 124 पर्यटकों ने पर्यटन का आनंद उठाया। क्षेत्र संचालक विन्सेट रहीम (Area Director Vincent Rahim) ने बताया कि 15 पर्यटक वाहन में 73 पर्यटकों ने सुबह और दोपहर 12 पर्यटक वाहनों में 51 पर्यटकों ने प्रवेश लिया। सवा माह बाद शुरू हुए नेशलन पार्क में आम-जन और पर्यटकों के प्रवेश करते समय साबुन से हाथ धोने और थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई। पार्क प्रबंधन द्वारा इसके लिए बुकिंग काउन्टर सभी गेट इंटरप्रिटेशन सेन्टर सोवेनियर शॉप, सेन्टर पाइंट आदि स्थानों पर सेनटाईजर की व्यवस्था की जा रही है।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!