इटारसी। केंद्र सरकार द्वारा अचानक अनाज स्टॉक सीमा नियम लागू करने के विरोध में मंगलवार 6 जुलाई को कृषि मंडियों में अनाज व्यापारी सांकेतिक हड़ताल पर जाकर किसी प्रकार के अनाज की खरीदी नहीं करेंगे। इस दौरान सौदा कार्य बंद रहेगा।
इटारसी ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल (Rajendra Agrawal, president of Itarsi Grain Merchant Association) ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा संपूर्ण देश में अनाज पर 2 जुलाई से स्टॉक सीमा लागू की है, इसके विरोध में मध्य प्रदेश अनाज दलहन तिलहन संघ ने प्रदेश की सभी मंडियों में 6 जुलाई को बंद का आह्वान किया है। इटारसी ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन भी इस बंद का समर्थन करती है अत: इटारसी कृषि कृषि उपज मंडी में भी 6 जुलाई दिन मंगलवार को क्रय विक्रय संबंध सभी कार्य बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा अनाज स्टॉक सीमा नियम लागू करने के आदेश से व्यापार करना कठिन होगा और किसान भी अपना अनाज पूरा नहीं बेच पायेंगे। इससे परेशानियां बढ़ेंगी और व्यापारियों व किसानों के बीच विवाद होंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
स्टॉक लिमिट के विरोध में मंगलवार को सौदा नहीं करेंगे व्यापारी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com