प्रशिक्षण प्राप्त खेल शिक्षकों ने सुनाये अपने अनुभव

Post by: Rohit Nage

संभागीय खेल शिक्षक प्रशिक्षण का समापन
नर्मदापुरम। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग (Joint Director Public Education Narmadapuram Division) का पांच दिवसीय आवासीय खेल प्रभारी शिक्षकों (Residential Sports In-charge Teachers) का प्रशिक्षण का समापन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के हॉस्टल (Government Excellence School Hostel) में हुआ।
मुख्य अतिथि श्रीमती भावना दुबे प्रभारी संयुक्त संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम (Director Public Education Narmadapuram) थीं, अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) अरुण इंगले ने की। विशेष अतिथि संभागीय खेल अधिकारी (Divisional Sports Officer) गजेंद्र सुराजिया एवं कार्यालय संयुक्त संचालक संदीप सिंह रहे। सर्वप्रथम शिक्षकों से 5 दिन के आधारभूत प्रशिक्षण का अनुभव लिया फिर प्रतियोगिताओं के पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र और विवरणिका दी। संचालन अश्वनी मालवीय एवं आभार प्रदर्शन गजेंद्र सुराजिया ने किया। कार्यक्रम में पीरामल फाउंडेशन (Piramal Foundation) से खुशबू सिंह उपस्थित रहीं। रामनिवास जाट जिला खेल अधिकारी वंदना रघुवंशी, बख्तावर खान, राजेश बीलिया, राकेश सराठे, कविता सिंह, आरके सैनी, आशीष पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!