इटारसी। आदिवासी संगठन ने सूर्यक्रांति जननायक भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान पर उन्हें याद किया और रानी दुर्गावती तिराह उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बिरसा मुंडा भारत के महान राष्ट्रवाद और राष्ट्र निर्माण में आदिवासी समाज के महान योगदान का प्रतीक हैं।
इस अवसर पर शिवराम, चुनीलाल धुर्वे, रमेश एके, पार्षद राहुल प्रधान, रजत मर्सकोले, संजय युवने, अशीष गज्जाम, रमेश, अभिषेक गज्जाम, श्याम उईके, पियान गज्जाम, अजय इवने, समित, आकाश कुशराम, वाडिवा नर्मदी बाई आदि उपस्थित रहे।