तिलक सिंदूर मेला आयोजन के लिए हुई आदिवासी सेवा समिति की बैठक

Post by: Rohit Nage

इटारसी। तिलक सिंदूर महाशिवरात्रि मेले को लेकर हुई आदिवासी सेवा समिति की बैठक में ग्राम पंचायत डोबी तालपुरा से जुड़े गांव खटामा आदि के लोगों की मौजूदगी में ग्राम सभा हुई।

ग्राम सभा अध्यक्ष संजय तुमराम ने बताया कि ग्राम सभा के प्रस्ताव अनुसार सभी सदस्य लोग मिलकर ग्रामीण क्षेत्र का मेला संचालित करेंगे। पेसा एक्ट सही तरीके से पालन हो इसके लिए कलेक्टर ने केसला के विभिन्न ग्रामों में बैठक ली थी। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर इसके बारे में चर्चा की थी तो उन्होंने आश्वासन दिया है। मेला नीलामी बोली 9 फरवरी को तहसीलदार द्वारा रखी गई थी, लेकिन ग्रामसभा के लोगों ने नीलामी करने से रोक लगा दी, और ग्रामसभा को देने को कहा है।

ग्रामसभा खटामा के प्रस्ताव में लिया है और सफाई चालू कर दी, अलग-अलग समिति का गठन किया, जिससे मेला पूरी तरह से संचालित हो सके। मेला समिति ने सभी दुकानदारों से निवेदन किया आप अधिक से अधिक दुकान पहुंचें। विगत 3 वर्षों से झूले भी नहीं आ रहे हंै। समिति के लोगों ने सभी झूले वालों से भी निवेदन किया है कि वे भीजरूर पहुंचे। इस अवसर पर आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर संरक्षक सुरेंद्र कुमार धुर्वे, अध्यक्ष बलदेव तेकाम, योगेश साहू, विनोद वारिवा, मानसिह कलमें, करताल काजले, रेवाराम आहके, बंसी लाल मर्सकोले, दीपक बाबरिया, विजय सल्लाम, बद्री धुर्वे, लच्छी राजकुमार उईके, धनराज सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!