हेमंत दा और डॉ शुक्ला को गीतों के माध्यम से दी श्रद्धांजलि
Tribute paid to Hemant Da and Dr Shukla through songs

हेमंत दा और डॉ शुक्ला को गीतों के माध्यम से दी श्रद्धांजलि

इटारसी। पार्श्व गायक हेमंत कुमार मुखोपाध्याय के गीतों की एक संगीतमय शाम का आयोजन रविवार को पुरानी इटारसी स्थित अभिनंदन हॉल (Abhinandan Hall Old Itarsi) में हुआ। शहर और होशंगाबाद संभाग की जानी मानी संगीत संस्था निनाद सिंगर्स और मिले सुर मेरा तुम्हारा के चयनित गायकों ने हेमंत कुमार के गाये गीतों को ‘याद किया दिल ने कहां हो तुम’ कार्यक्रम के माध्यम अपने स्वर दिये और उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर हेमंत दा के गीतों को हूबहु गाने वाले शहर के जाने माने चाइल्ड स्पेश्लिस्ट डॉ यू के शुक्ला को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuwanshi), विशिष्ट अतिथि बीएम पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वब्राह्मण समाज जितेन्द्र ओझा और पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी उपस्थित थे। इस यादगार संगीत संध्या में शहर के संगीत के भीष्म पितामह बृजमोहन दीक्षित का शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
संगीत संध्या में निनाद सिंगर्स के वरिष्ठ सदस्य आलोक गिरोटिया, अमिताभ बैस, अतुल शुक्ला, प्रदीप बैस, संजय दीवान, शशांक बैसाखिया, राधिका राणा, श्वेता पगारे और मिले सुर मेरा तुम्हारा ग्रुप के अखिल दुबे, अनुराग दीवान, चंद्रेश मालवीय, पंकज गुप्ता, अनिल शुक्ला, मनोज तिवारी, कमलेश मनवारे, मनोज जॉट, नंदन बंसल ने हेमंत दा के गाये गीतों को अपने स्वर दिये। आलोक गिरोटिया द्वारा गाये गीत गंगा आये कहां से और चंद्रेश मालवीय के गाये गये गीतों को उपस्थित श्रोताओं ने विशेष रूप से सराहा।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!