
निर्माणाधीन पुलिस कॉलोनी में रोपे तुलसी के पौधे
इटारसी। शिवाजी शाखा अभिमन्यु बस्ती के स्वयंसेवकों ने आज निर्माणाधीन पुलिस कालोनी (POLICE COLONY) में मंदिर के पास तुलसी के पौधे (Tulsi plants ) रोपे। स्वयंसेवकों का मानना है कि जब यहां पुलिस परिवार रहने आएंगे तो वे तुलसी पूजन कर सकेंगे।
इस अवसर पर स्वयं सेवक महेश साहू, कैलाश रैकवार, अनिल गेलानी, सुनील शर्मा, मोहन साहू, सुजान यादव ने अपना योगदान दिया। स्वयं सेवकों ने कहा कि कालोनी बहुत ही व्यवस्थित तरीके से बनी है और यहां अभी हरियाली की अत्यंत आवश्यक्ता है।