दो दिवसीय नाट्य महोत्सव कार्यक्रम कल से डोलरिया में

Post by: Rohit Nage

इटारसी। कर्मवीर जन शिक्षण एवं संस्कृति समिति (Karmaveer Jan Shikshan aur Sanskriti Samiti) नर्मदा पुरम (Narmada Puram) के द्वारा संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) भारत सरकार (Government of India) दिल्ली (Delhi) के सहयोग से द्वितीय बर्ष में दो दिवसीय नाट्य समारोह ‘डोलरिया नाट्य महोत्सव’ (‘Dolariya Natya Mahotsav’) का आयोजन डोलरिया में 23 दिसंबर से किया जा रहा है।

कर्मवीर सिंह राजपूत (Karmaveer Singh Rajput) के निर्देशन में नाट्य आयोजन के प्रथम दिवस 23 दिसंबर को एकल नाट्य ‘गुडिय़ा का जीवन’ (कुलदीप रघुवंशी) एवं नाटक ‘मैं भी मां बन गया’ (अविराम जनकल्याण संस्था, भोपाल) की प्रस्तुति होगी। द्वितीय दिवस 24 दिसंबर को नाटक ‘बहू की विदा’ (ग्रीन पॉइंट स्कूल इटारसी) और नाटक ‘प्रेमचंद के फटे जूते और मेरी कहानी ‘(भूमिका, भोपाल) प्रस्तुति की जाएगी।

कार्यक्रम आयोजक कर्मवीर सिंह ने बताया कि दो दिवसीय नाट्य समारोह 23 एवं 24 दिसंबर 2023 को प्रतिदिन शाम 7 बजे से शिव शक्ति गार्डन, बस स्टैंड के पास, डोलरिया में आयोजित किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!