---Advertisement---
Learn Tally Prime

दीवाली का मेला देखने की बात पर दो गुट झगड़े, पुलिस में शिकायत

By
On:
Follow Us

इटारसी। ग्वालबाबा मंदिर (Gwalbaba Temple) नयायार्ड रोड (Nayyard Road) पर दीवाली (Diwali) के दूसरे दिन लगने वाले दीवाली के मेले में दो गुटों में आपस में विवाद होने के बाद एक दूसरे के साथ मारपीट, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने का मामला पुलिस थाने (Police Station) पहुंचा है।

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एकदूसरे के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्वालबाबा मंदिर के पास ग्राउंड में दीवाली का मेला देखने के दौरान दो गुटों में झगड़ा हो गया।

पुलिस थाने में अरविंद बामने (Arvind Bamne) पिता छोटेलाल (Chhotalal) 18 वर्ष, निवासी ग्वाल बाबा के पास फकीर मोहल्ला इटारसी की शिकायत पर शिवा मोहरे (Shiva Mohre), अमन मोहरे (Aman Mohre) और एक अन्य के खिलाफ तथा शिव मोहरे पिता राजकुमार (Rajkumar) 20 वर्ष की शिकायत पर अरविंद बामने, लक्की बरखने (Lucky Barkhane) निवासी ग्वालबबा के पास के खिलाफ गालियां देने, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला पंजीबद्ध किया है।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!