इटारसी। छत्तीसगढ़ में होने वाले अंडर 20 नेशनल बॉयज फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ की टीम आज अमरकंटक एक्सप्रेस से रवाना हुई। इस प्रतियोगिता में खेलने वाले खिलाडिय़ों का प्रशिक्षण शिविर विगत डेढ़ माह से सीहोर जिले में आयोजित किया गया था। 18 सदस्य टीम के चयन के लिए समस्त मध्य प्रदेश से 100 लड़कों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया। 100 खिलाडिय़ों में से 32 खिलाडिय़ों का चयन प्रशिक्षण शिविर के लिए किया।
32 खिलाडिय़ों में नर्मदा पुरम जिले से दो खिलाडिय़ों का चयन किया गया जिसमें नर्मदापुरम के पचमढ़ी शहर से एकलव्य झा का चयन नेशनल टीम के लिए किया गया। एकलव्य मध्य प्रदेश फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करने छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुए। इटारसी स्टेशन पर अमरकंटक एक्सप्रेस पहुंचने पर पूरे खिलाडिय़ों का स्वागत नर्मदा पुरम जिला फुटबाल संघ के द्वारा फूल महिलाओं से किया गया।
एकलव्य के चयन पर नर्मदा पुरम जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल सांवरिया, गुड्डन पांडे, राकेश जाधव, जिला सचिव दीपक परदेसी, अरविंद शर्मा, प्रीतम तिवारी, सत्यम अग्रवाल, चिन्ना राव, जीतेंद्र रैकवार, भूषण कनौजिया, मनोज मालवीय, मितेश बड़ोदिया, रुद्राक्ष परदेसी आदि सभी ने स्वागत कर बधाई प्रेषित की। नेशनल टीम के चयन की जिम्मेदारी मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा देवास से विद्युत मालेकर, इंदौर से लोकेंद्र वर्मा,जबलपुर से कोच आशीष पिल्लई, सीहोर से मनोज कनौजिया,और नर्मदा पुरम जिला फुटबाल संघ के सचिव दीपक परदेसी को दी गई थी। प्रतियोगिता का प्रथम मैच 11 मई, दूसरा मैच 13 मई एवं तीसरा मैच 15 मई को खेला जाएगा।