जिले के दो एसडीएम अवकाश पर, दो अन्य अधिकारियों को मिला प्रभार

Post by: Rohit Nage

Two SDMs of the district are on leave, two other officers got charge

इटारसी। जिले के इटारसी और पिपरिया एसडीएम अवकाश पर गये हैं, प्रशासनिक व्यवस्था के तहत इन दोनों अनुविभाग में दो अन्य अधिकारियों को प्रभार मिला है। इटारसी एसडीएम का प्रभारी पूर्व में यहां एसडीएम रहीं श्रीमती नीता कोरी को दिया गया है जो वर्तमान में नर्मदापुरम एसडीएम हैं। वे यहां का अतिरिक्त प्रभारी भी देखेंगी।

कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश में उल्लेख है कि इटारसी एसडीएम टी प्रतीक राव और पिपरिया एसडीएम सुश्री अनिशा श्रीवास्तव 13 नवंबर से 8 दिसंबर तक अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर अनिल कुमार जैन एसडीएम पिपरिया और श्रीमती नीता कोरा प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं एसडीएम नर्मदापुरम अपने कार्य के साथ इटारसी एसडीएम की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।

error: Content is protected !!