इटारसी। जिला स्तरीय अंडर-13 बालक वर्ग टीम का चयन कल शुक्रवार 19 नवंबर 21 को एमपीसीए ग्राउंड पर होगा।
नर्मदापुरम् संभाग क्रिकेट एसोसिएशन (Narmadapuram Division Cricket Association) के तत्वावधान में आयोजित होने वाली अंडर-13 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता जेएल वर्मा मेमोरियल ट्रॉफी के लिए होशंगाबाद जिले की अंडर 13 टीम का चयन 19 नवंबर 21 को सुबह 9 से एमपीसीए ग्राउंड पर होगा। जिला क्रिकेट संघ (District Cricket Association) के सचिव मनोहर विलथरिया ने बताया कि इस चयन प्रक्रिया हेतु आयु सीमा 1 सितंबर 2008 के बाद तक रहेगी। आने वाले सभी प्रतिभागियों को अपना जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और 3 मार्कशीट लाना एवं सभी प्रतिभागियों को क्रिकेट की व्हाइट किट पर आना अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया में होशंगाबाद जिले के होशंगाबाद, इटारसी, सिवनी मालवा, बाबई, सोहागपुर, शोभापुर, पचमढ़ी, पिपरिया आदि के बच्चे भाग ले सकते हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अंडर-13 बालक क्रिकेट टीम का चयन कल

For Feedback - info[@]narmadanchal.com