इटारसी। समरसता युवा मंच ने हाईवे और शहर के विभिन्न स्थानों पर मवेशियों को दुर्घटना से बचाने उनके गले में रेडियम बेल्ड बांधने की अनोखी पहल प्रारंभ की है।
मंच के सदस्यों ने बड़ी संख्या में सड़कों पर खड़े रहने वाले मवेशियों को रेडियम बेल्ड बांधे ताकि अंधेरे में वे चमकें तो वाहन चालकों को पता चल सके और मवेशियों के साथ वाहन चालक भी दुर्घटना से बच सकें। समरस्ता युवा मंच के सदस्यों ने कहा कि ठंड के दिनों में कोहरा होने से दूर तक दिखाई नहीं देता है और दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।
ऐसे में रेडियम बेल्ड मवेशी और वाहन चालक दोनों को दुर्घटना से बचाने में कारगर साबित होंगे। मंच के सदस्यों ने लगभग 200 गौ माता को रेडियम बेल्ट बांधे हैं।