इटारसी। ओझा मोहल्ला में 22 एवं 23 मार्च के बीच अज्ञात ने एक व्यक्ति की बोलेरो पिकअप में आग लगा दी। शिकायत पर सिटी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवाम नगर निवासी अशफाक पिता सुल्तान खान 50 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने कोदू अहिरवार के घर के सामने ओझा मोहल्ला में उनकी बोलेरो पिकअप में आग लगा दी, जिससे उनको काफी नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।