अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र 30 नवंबर तक भर सकेंगे

Post by: Rohit Nage

Unsuccessful candidates will be able to fill the online examination application form till 30th November.
  • निर्धारित तिथि पश्चात परीक्षार्थी निर्धारित शुल्क एवं विलंब शुल्क साथ आवेदन पत्र 05 दिसंबर तक भर सकेंगे

नर्मदापुरम। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा संचालिक प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम (D.EL.ED.) प्रथम एवं द्वितीय वर्ष (द्वितीय अवसर) परीक्षा वर्ष 2024 के परीक्षार्थियों द्वारा केवल ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र पूर्व के अनुक्रम के आधार पर प्रथम एवं द्वितीय वर्ष परीक्षा के अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी पात्रतानुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र 20 नवंबर से 30 नवंबर तक सामान्य शुल्क के साथ भर सकेंगे।

निर्धारित तिथि 30 नवंबर के पश्चात रह गए परीक्षार्थी निर्धारित शुल्क एवं विलंब शुल्क 500 रुपए के साथ आवेदन पत्र 5 दिसंबर तक भर सकेंगे। बताया गया कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने हेतु वर्ष 2024 की मुख्य परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा में प्रथम बार परीक्षा में सम्मिलित हुए, छात्रों को द्वितीय अवसर की परीक्षा में अनुत्तीर्ण, अनुपस्थित किसी भी भाग में रहे छात्र सत्र 2023-24 में प्रथम वर्ष में प्रवेशित पंजीकृत छात्र जिन्होंने प्रथम अवसर मुख्य परीक्षा में परीक्षा आवेदन नहीं भरा है द्वितीय अवसर परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र होंगे।

परीक्षा कार्यक्रम पृथक से घोषित किया जाएगा बताया गया कि छात्र एमपी ऑनलाइन के कियोस्क के माध्यम से आवेदन पत्र एवं प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम (D.EL.ED.) परीक्षा (प्रथम/द्वितीय वर्ष) शुल्क, दो विषयों तक की परीक्षा शुल्क 2 हजार रुपए चार विषयों तक का परीक्षा शुल्क 4 हजार रुपए, चार से अधिक विषयो का परीक्षा शुल्क 6 हजार रुपए, नामांकन शुल्क 350 रुपए एवं ग्राहयता शुल्क (केवल अन्य राज्य/अन्य बोर्ड से आये छात्रों हेतु) 800 रूपये निर्धारित तिथि में जमा कर सकते हैं। एमपी ऑनलाइन के सेवा केन्द्र को 25 रुपए पृथक से देय होगा।

error: Content is protected !!