जानिए कैसे पाँच लाख रुपए तक मुफ्त होगा इलाज

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

भोपाल। किसी भी गरीब व्यक्ति को इलाज के अभाव में दम तोड़ने नहीं दिया जायेगा। इसके लिए आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) के माध्यम से सरकार निजी चिकित्सालय में गरीब परिवार के उपचार पर पांच लाख की राशि खर्च करेगी। मंत्री डॉ. मिश्रा ने इस कमरारी में 2 करोड़ 11 लाख से अधिक की लागत के विकास एवं निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया किया, जिनमें 1 करोड़ 5 लाख 70 हजार की लागत के 9 विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं 1 करोड़ 5 लाख 42 हजार की लागत के 13 विकास एवं निर्माण कार्य शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 81 लाख की लागत के निर्माण कार्यों की घोषणा कर विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत् हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर लाभान्वित भी किया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की चर्चा करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत की भी जानकारी ली। उन्होंने पटवारी को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से गांव में उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण की कार्यवाही करें। इस अवसर पर सुरेन्द्र बुधौलिया, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, प्रशांत ढेंगुला, बल्ले रावत, भूरे चौधरी, विपिन गोस्वामी, बृजेश यादव, जीतू कमरिया, सहित अन्य अधिकारी, गणमान्यजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!