UPDATE : वाहन चोर ने दो दिन में चुराई चार बाइक, पुलिस ने पकड़ा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सावधान! आपको अपने वाहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उठानी चाहिए। यूं ही बेफिक्र तरीके से वाहन खड़े करके जाना महंगा साबित हो सकता है। पुलिस ने चुस्ती दिखाते हुए एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया जिसने बीते दिन अलग-अलग स्थानों से दो दिन में चार बाइक चोरी की थी। पुलिस की सक्रियता से ये वाहन मिल गये, लेकिन ऐसा हमेशा हो, यह जरूरी नहीं, अत: स्वयं को भी सावधान रहने की जरूरत है।

इन स्थानों चुराई थी बाइक

पुलिस ने जिस वाहन चोर को गिरफ्तार किया उसने 21 जनवरी को 12:30 बजे नीलम होटल के सामने से नईब खान पिता शेख स्माइल 62 वर्ष, निवासी आसफाबाद की बाइक एमपी 05, एमवी-8892 चुराई थी, जिसकी कीमत 65 हजार बतायी है। इसी तरह से इसी दिन दोपहर 2 बजे सोनासांवरी रोड पुलिया के पास से पार्थ पिता प्रवीण जैन 30 वर्ष, निवासी जैन बिल्डिंग सूरजगंज की बाइक एमपी 05, एमएच 3138 चुराई थी। इसी चोर ने नारियल चौक के पास बाजार से सुभाष पिता लखनलाल इवने 52 वर्ष निवासी सनखेड़ा नाका की बाइक एमपी 05, एमजे 9045 चुराई थी। इसी तरह से रेलवे स्टेशन के सामने से चाय की दुकान के पास से अमित देव पिता प्रकाश 43 वर्ष निवासी एसी शेड के पास नयायार्ड की बाइक एमपी 05, एमबी 5352 चुराई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

तत्परता से पकड़ा चोर

सिटी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शातिर मोटर सायकिल चोर को गिरफ्तार कर उससे चारों मोटर सायकिल बरामद कर ली है। पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबिरों से प्राप्त जानकारी के आधार पर संदेही श्याम बाबू पिता निहाल सिंह ठाकुर निवासी उम्र 33 वर्ष निवासी महुआखेड़ा बैरसिया थाना के पीछे बैरसिया भोपाल को इटारसी रेल्वे स्टेशन के पास से संदिग्ध अवस्था में घूमते हुये पाये जाने पर अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की। उसने थाना इटारसी क्षेत्र से पिछले कुछ दिनों में 4 मोटर सायकिल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से 4 मोटर सायकिल कीमती करीबन 2 लाख रुपए की अलग अलग स्थानों से जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!