होशंगाबाद। जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान (covid vaccination campaign) सतत जारी हैं। शनिवार 12 जून को 1051 नागरिकों को टीका लगे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नलिनी गौड़ (District Immunization Officer Dr. Nalini Gaur) ने बताया कि नागरिक टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि 12 जून को जिले की 07 संस्थाओं में 11 टीकाकरण केन्द्रों में कोविड टीकाकरण का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। 18 वर्ष से अधिक आयु के 1051 नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया गया। जिनमें होशंगाबाद में 410, इटारसी में 330, सिवनी मालवा में 89, पिपरिया में 56 ,सोहागपुर में 46 हितग्राहियों को कोवेक्सीन का दूसरा डोज एवं वर्क प्लेस कोर्ट सोहागपुर में 120 अधिकारियों ,कर्मचारियों को कोविशिल्ड का प्रथम डोज लगाया गया।
1051 नागरिकों का हुआ टीकाकरण

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
