45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिको का टीकाकरण पूर्ववत जारी रहेगा
1 मई को जिले के 3 केंद्रों में होगा कोविड 19 टीकाकरण
होशंगाबाद। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड (District Vaccination Officer Dr. Nalini Gaur) ने बताया कि 1 मई से प्रस्तावित 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का वैक्सीनेशन फिलहाल स्थगितकिया गया हैं। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिको का टीकाकरण पूर्ववत जारी रहेगा। 1 मई 2021 शनिवार को जिले में कोविड-19 टीकाकरण होशंगाबाद एवं इटारसी में होगा, जिसमें 45 वर्ष व अधिक आयु के नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। होशंगाबाद शहर के अंतर्गत शासकीय एसएनजी हायर सेकेंडरी स्कूल होशंगाबाद, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी एवं इटारसी के अंतर्गत शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सूरजगंज में प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक कोविड टीकाकरण सत्र संचालित किए जाएंगे।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी में हेल्थ केयर एवं फ्रंटलाइन वर्करों को कोवैक्सीन का दूसरा डोज़ लगाया जाएगा एवं 45 वर्ष अधिक आयु के नागरिकों को टीका लगाया जाएगा। इसी तरह शासकीय एसएनजी हायर सेकेंडरी स्कूल होशंगाबाद एवं शासकीय कन्या स्कूल इटारसी केंद्र में 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक ऑनलाइन या आन स्पॉट पंजीयन कराकर टीका लगवा सकते हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नलिनी गौड ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह सुरक्षित है, बिना किसी भय के टीका लगवाये एवं दूसरों को भी लगवाने के लिए प्रेरित करें।