वनवासी कल्याण आश्रम की दीपावली त्योहार पर अनूठी पहल

Post by: Rohit Nage

Vanvasi Kalyan Ashram's unique initiative on Diwali festival
  • – अनुसूचित जनजाति बस्तियों में वितरित की लक्ष्मी जी की मूर्ति और पूजन सामग्री

इटारसी। वनवासी कल्याण आश्रम ने वार्ड 3 रानी दुर्गावती नगर में अनुसूचित जनजाति बस्तियों में दीपावली पर्व के अवसर पर लक्ष्मी जी की मूर्ति, दीए, डुबलिया, लाई, बताशे, पटाखे, पूजन सामग्री वितरित की।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पार्षद राहुल प्रधान, जिला विस्तारक कावेरी राठौर, जिला सह सचिव संजय युवने, रजत मर्सकोले, पवन मर्सकोले सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। वनवासी कल्याण आश्रम की इस पहल का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को दीपावली की शुभकामनाएं देना और उनके जीवन में खुशियों का संचार करना है।

इस अवसर पर आश्रम के पदाधिकारियों ने अनुसूचित जनजाति बस्तियों के निवासियों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।

error: Content is protected !!