एक बार पुनः वर्धमान पब्लिक स्कूल एवं हॉस्टल ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की
इटारसी। विगत दिवस आये 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणामों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अगर विद्यार्थी व शिक्षक किसी चीज को ठान लें तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जाना कठिन नहीं है जो कक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम आए हैं इनमें शत-प्रतिशत वह बच्चे हैं जिन्होंने इससे पूर्व कभी बोर्ड परीक्षाओं को फेस नहीं किया था।
इससे पूर्व वे कभी भी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए थे उन्हें इस विषय की कोई जानकारी नहीं थी की बोर्ड परीक्षाओं को किस प्रकार से चुनौती स्वरूप लिया जाना चाहिए वर्धमान स्कूल के वह विद्यार्थी जिन्होंने औसत प्रतिशत के साथ कक्षा 9वीं व 11वीं में प्रवेश लिया था।
वह आज प्रवीण्य सूची में अपना स्थान बना पाए हैं ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जिन के 9वीं व 11वीं में अत्यंत औसत प्रतिशत थे लेकिन शिक्षकों की लगातार मेहनत प्रिंसिपल का लगातार मार्गदर्शन उन्हें आज इस मुकाम पर ले आया है की वर्धमान पब्लिक स्कूल (Vardhman Public School) का रिजल्ट न सिर्फ शत-प्रतिशत है।
बल्कि 15 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए व 40% से अधिक विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्होंने अपना परीक्षा परिणाम 80% के ऊपर निकाला है वर्धमान पब्लिक स्कूल अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता सख्त अनुशासन व उत्कृष्ट शिक्षा के लिए जाना जाता है।
वर्धमान पब्लिक स्कूल (Vardhman Public School) के विद्यार्थी ना सिर्फ बोर्ड परीक्षाओं में बल्कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी IIT/JEE/NEET/CLAT जैसी कठिन परीक्षाओं में भी लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चयनित हो रहे हैं….