VEDIO : छेड़छाड़ करने वाले की गलतफहमी में बस स्टैंड पर अधेड़ की पिटाई

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Neelam (3)
IMG-20241029-WA0008
Gothi_Jwellers
kn
Noblegr
previous arrow
next arrow

नर्मदापुरम। यहां के बस स्टैंड (bus stand) पर छेड़छाड़ की गलतफहमी में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की कुछ युवाओं ने पिटायी कर दी। मामला समझ में आया तो पिटाई करने वाले युवक भाग निकले, महिला और पीडि़त थाने पहुंचे और शिकायत की। एसडीओपी के अनुसार मामला जांच में लिया है, तथा महिला को कॉल करने वाले की तलाश भी की जा रही है।

एसडीओपी पराग सैनी (SDOP Parag Saini) के अनुसार घटना सोमवार की शाम के वक्त की है, इसका वीडियो (video) सोशल मीडिया (social media) पर चल रहा है। एक महिला को कोई मोबाइल करके लगातार छेड़छाड़ करता और मिलने के लिए बुलाता था। महिला ने उसे बस स्टैंड पर मिलने के लिए बुलाया। उसी वक्त एक अधेड़ वहां पहुंचा तो महिला ने उसे ही छेड़छाड़ करने वाला समझकर चिल्लाना शुरु कर दिया। भीड़ से निकले दो-तीन युवाओं ने अधेड़ की पिटाई शुरु कर दी।

इस दौरान वह लगातार मेरी बात तो सुनो, कहता रहा लेकिन पीटने वाले उसे लगातार पीटते रहे। जब बात समझ में आयी तो महिला और पीडि़त थाने पहुंचे, इस बीच पिटाई करने वाले वहां से भाग निकले। पुलिस ने महिला की शिकायत ले रही है जबकि पीटने वाले युवाओं की भी पहचान की जा रही है, जांच के बाद उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जा सकता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!