बुधवार, जुलाई 3, 2024

LATEST NEWS

Train Info

उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ ने की मुख्यमंत्री के कार्यों की सराहना

  • बोले आपने मुख्यमंत्री का दम दुनिया को दिखा दिया

भोपाल। उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ (Vice President Jagdish Dhankar) आज जनजाति बाहुल्य जिला डिंडौरी (District Dindori) में विश्व सिकल सेल दिवस (World Sickle Cell Day) के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति की पत्नी श्रीमती सुदेश धनखड़ (Mrs. Sudesh Dhankar), मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav), उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Deputy Chief Minister Rajendra Shukla), कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Cabinet Minister Prahlad Singh Patel) एवं सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते (MP Faggan Singh Kulaste) ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि मुझे बड़ी खुशी है कि मुख्यमंत्री ने पहली मुलाकात में ही दो-तीन बातों की ओर ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि एक बात सिकल सेल उन्मूलन की थी और दूसरी बात ट्राइबल के विकास की थी। पहली कैबिनेट मीटिंग में जो मुख्यमंत्री जबलपुर स्थान चुनता है और निर्णय लेता है कि लाउड स्पीकर कहां बजेगा और कहां नहीं बजेगा, उस मुख्यमंत्री के बारे में क्या कहना है। उनका दूसरा निर्णय अत्यंत प्रभावी है। लोग कहते है हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े लिखे को फ़ारसी क्या… उन्होंने कहा कि आपने मुख्यमंत्री का दम दुनिया को दिखा दिया। देश का एक मात्र भू-भाग है, जो इतनी पराकाष्ठा पर गया है। मुझे कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है, मुझ से ज्यादा आप लोग जानते हैं।

महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का डिंडौरी जिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय परंपरा के अनुरूप स्वागत व अभिनंदन कर उन्हें जीआई टैग प्राप्त गोंड पेंटिंग भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर डिंडौरी में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से सिकल सेल बीमारी को खत्म करने के लिए एक नयी अलख जगेगी।

डिंडौरी सहित समस्त अंचलवासियों को मैं हृदय से प्रणाम कर उनका वंदन एवं अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में जनजातीय अंचल को पूरा सम्मान मिल रहा है, हमने अपनी पहली कैबिनेट बैठक जबलपुर में की थी। यहां विकास के अनेक कार्य हुए हैं और आगे भी होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सिकल सेल एनीमिया हेतु जागरूकता और रोगियों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जो शिविर लगाया है, इसके लिए बधाई.. हमारी सरकार पूरी ताकत के साथ सदैव आप सबके साथ खड़ी रहेगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!