इटारसी। मध्य प्रदेश जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब की खेल गतिविधियों को जमीनी स्तर पर और अधिक सक्रिय करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक नियुक्ति की गई है। क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान ने नर्मदापुरम जिले की कमान बैडमिंटन के जाने-माने खिलाड़ी विजय पांचाल को सौंपते हुए उन्हें जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।
मनोनयन का कारण और लक्ष्य
विजय पांचाल वर्तमान में विभाग में अनुविभागीय अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और खेल के प्रति अपने समर्पण के लिए जाने जाते हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान ने मनोनीत करते हुए उम्मीद जतायी कि श्री पांचाल एक सप्ताह के भीतर नर्मदापुरम जिले की जिला कार्यकारिणी का गठन करेंगे। यह गठन खेल गतिविधियों के सुचारू संचालन और विभाग के खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक है।
इस नियुक्ति का मुख्य उद्देश्य जि़ले में विभागीय खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारना और विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का नियमित आयोजन सुनिश्चित करना है। श्री पांचाल के मनोनयन पर क्लब के समस्त पदाधिकारियों और खिलाडिय़ों प्रभारी नर्मदापुरम महेंद्र उगले, क्षेत्रीय सचिव हेमंत अजनेरिया, प्रांतीय संयोजक कैलाश सिंह राजपूत, प्रांतीय संयुक्त सचिव दीपक चौरे, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक शर्मा, क्षेत्रीय समन्वयक अरविंद बस्तवार, विजय मसाने, दिलीप भूरिया (रीवा), शंकर संतोरे, सतीश मसाने, अनुराग पटेल, अमित पटेल, और मनोज नागेश आदि ने क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि श्री पांचाल के नेतृत्व में नर्मदापुरम जिले में स्पोट्र्स क्लब नई ऊंचाइयों को छुएगा।








