इटारसी। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के मध्यांचल उपसभापति के रूप में नगर के उद्योगपति विजय राठी का चयन निर्विरोध हुआ।
उनके चयन पर समाज ने कहा कि यह नर्मदापुरम जिले के लिए और वैश्य समाज के लिए बहुत ही गौरव की बात है। विजय राठी शुरू से ही समाज के संगठन से जुड़े हुए हैं और उनके कार्य करने की शैली अनुकरणीय है। ज्ञात रहे सन् 1905 में प्रदेश से स्व सेठ श्री गोकुल दास मालपानी जबलपुर को चयनित किया था।