होशंगाबाद। पुलिस अधीक्षक ने जिले के दो थानों के प्रभारियों में फेरबदल किया है। इसके तहत अब आदिम जाति कल्याण विभाग थाने से निरीक्षक विक्रम रजक (TI Vikram Rajak) को सोहागपुर नगर निरीक्षक बनाया है। वहीं सोहागपुर थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह कुल्हारा को अजाक थाना होशंगाबाद में पदस्थ किया है। साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक ने कुछ आरक्षकों के भी तबादले किये हैं। इनमें प्रधान आरक्षक रमन कुमार धुर्वे को थाना बाबई से थाना इटारसी, प्रधान आरक्षक उमेश कुमार डहारे को थाना देहात होशंगाबाद से थाना कोतवाली होशंगाबाद, प्रधान आरक्षक प्रहलाद सिंह को रक्षित केन्द्र होशंगाबाद से थाना अजाक होशंगाबाद और आरक्षक शुभम दुबे को रक्षित केन्द्र होशंगाबाद से थाना सोहागपुर स्थानांतरित किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
टीआई रजक सहित कई आरक्षकों के तबादले

For Feedback - info[@]narmadanchal.com