भारी वर्षा की चेतावनी, कलेक्टर ने अलर्ट रहने के दिए निर्देश

Post by: Rohit Nage

इटारसी/नर्मदापुरम। मौसम विभाग (Meteorological Department) द्वारा अगले 24 घंटे में नर्मदापुरम (Narmadapuram)  जिले में अतिवर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है। जिसके दृष्टिगत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) द्वारा समस्त रिर्टनिंग ऑफिसर (Returning Officer) नगरीय निकाय, तहसीलदार, मुख्य नगरपालिका अधिकारियों डिस्ट्रिक्ट कमांडेड होमगार्ड (District Commanded Home Guard) सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को अलर्ट (Alert) रहने के निर्देश दिए हैं।
अतिवर्षा की स्थिति में निचली बस्तियों की सतत निगरानी करने, मतदान केन्द्रों पर वर्षा से होने वाले असुविधा से बचाव के लिये आवश्यक व्यवस्थाएं करने तथा सुरक्षित मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। अधीक्षक भू अभिलेख (Superintendent Land Records) सविता पटेल ने बताया कि जिले में सामान्य वर्षा 1370.5 मिमी है। अभी तक जिले की कुल औसत वर्षा 457.7 मिमी हो चुकी है जिसमें तहसील इटारसी (Tehsil Itarsi) में सर्वाधिक वर्षा 584.8 मिमी दर्ज की गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!