रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

पहाड़ों पर तथा कैचमेंट एरिया में भारी बारिश से तवा बांध में बढ़ा 8 फीट से अधिक पानी

इटारसी। तवाडेम (Tawadem) के कैचमेंट एरिया (Catchment Area) में और पचमढ़ी (Pachmarhi) तथा बैतूल (Betul) क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से तवा डेम में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। वर्तमान में डेम का जलस्तर 1136 फीट हो गया है। प्रति घंटे डेम का जलस्तर 1 फीट बढ़ रहा है। सारणी (Sarani) से सतपुड़ा डेम (Satpura Dam) के 7 गेटों को खोला गया है जहां से 32651.50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जो तवाडेम में पहुंच रहा है।

पिछले करीब चौदह घंटे में तवा बांध में आठ फीट से अधिक पानी बढ़ा है। सारणी बांध, पचमढ़ी और तवा के कैचमेंट एरिया में बारिश के कारण बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। अब तवा में कुल जलभराव क्षमता 1166 से केवल 30 फीट पानी कम है, अभी भारी बारिश की की चेतावनी है, उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी बांध में पर्याप्त पानी भर जाएगा और फसलों को भी पानी मिल सकेगा। यदि इसी तरह से वर्षा का दौर चला तो 31 जुलाई तक निर्धारित जलस्तर 1158 फीट भी आने में देर नहीं लगेगी।

कब कितना पानी रखना है

  • 31 जुलाई तक बांध में 1158 फीट पानी रखना है
  • 15 अगस्त तक गवर्निंग लेबल 1160 फीट रहेगा
  • 31 अगस्त तक बांध में 1163 फीट पानी रखना है
  • 15 सितंबर तक पानी की मात्रा 1165 फीट निर्धारित है
  • 30 सितंबर तक बांध का अधिकतम जलस्तर 1166 रखना है

निर्धारित तिथियों के बाद यदि अधिक पानी होता है, और बारिश की स्थिति बनती है तो बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ा जाता है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News