बुधवार, जून 26, 2024

LATEST NEWS

Train Info

सुखतवा कालेज में ‘आपदा प्रबंधन एवं आधुनिक संचार के माध्यम’ विषय पर वेबीनार का आयोजन

इटारसी। भगवान बिरसा मुण्डा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में आज राष्ट्रीय वेबीनार जिसका विषय ‘आपदा प्रबंधन एवं आधुनिक संचार के माध्यम’ का आयोजन किया गया। उक्त वेबिनार में मुख्य संरक्षक के रूप में डॉ कामिनी जैन, मुख्य अतिथि डॉ सुनील दत्त लखेरा, मुख्य वक्ता डॉ आरजी जयभाये, विशिष्ट वक्ता डॉ राकेश जायसवाल रहे तथा महाविद्यालय की और से वेबिनार संरक्षक के रूप में श्रीमती कामधेनु पटोदिया, आईक्यूएसी प्रभारी डॉ हिमांशु चौरसिया रहे।

मुख्य संरक्षक के रूप में डॉ कामिनी जैन ने कहा कि वेबिनार का शीर्षक बहुत ही समसामयिक है तथा समस्त विद्यार्थियों के लिए बहूत ही उपयोगी साबित होगा। मुख्य अतिथि डॉ सुनील दत्त लखेरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपदा प्रबंधन एवं आधुनिक संचार के माध्यम ने जान-माल की हानि को कम किया है। वेबिनार संरक्षक प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पटोदिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम आपदा प्रबंधन एवं आधुनिक संचार तकनीक को मिलकर इसका प्रबंधन आधुनिक तरीक़े से कर सकते है जिससे कम समय में हम आपदा से उबर पाएंगे। मुख्य वक्ता डॉ आरजी जयभाये ने अपने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा बताया कि आपदा क्या होती है और इसका प्रबंधन कैसे किया जा सकता है।

विशिष्ट वक्ता डॉ राकेश जायसवाल अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा पूरा जीवन आधुनिक संचार के माध्यमों तथा उनके प्रबंधन पर निर्भर करता है। महाविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार के समन्वयक डॉ राधा आशीष पांडे बताया कि वेबिनार का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन एवं आधुनिक संचार के माध्यम से जुड़ते हुए देश में संचालित गतिविधियों में सम्मिलित करना है। डॉ प्रवीण कुशवाह ने वेबिनार का संचालन किया। डॉ मंजु मालवीय ने संगोष्ठी का सार बहुत अच्छे से दिया। वेबिनार का आभार डॉ सतीश ठाकरे ने किया। उमेश पहाडे वेबिनार तकनीकी नियंत्रण में अपनी भूमिका निभाई। डॉ धीरज गुप्ता, डॉ वेद प्रकाश भारद्वाज, डॉ सौरभ तिवारी, डॉ पूर्णिमा अतुलकर, श्रीमती संध्या उपाध्याय, सतीश पाली, आलोक पांडेय, श्रीमती रेखा चौबे, नीरज बिदुआ, तनीषा साहू, श्रीमती सकून भलावी, अशरथ धुर्वे तथा समस्त स्टाफ ने वेबिनार के संचालन में अपनी सहभागिता प्रस्तुत की है।

Rashtra Bharti

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!